बलिया
बसपा-सपा छोड़ दर्जनों लोग आजाद समाज पार्टी में शामिल
रसड़ा (बलिया) (जयदेश)। फतेपुर गांव में शनिवार को आजाद समाज पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी सतीश चंद्र ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ मंडल प्रभारी डॉक्टर राजकुमार भारती मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए और पार्टी की नीतियों व आगामी चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना और आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना था। इसमें बसपा और सपा छोड़कर आए कई लोगों ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी के प्रति अपना भरोसा जताया।
खासतौर पर समाजवादी पार्टी छोड़कर आए शब्बीर अहमद को बलिया जिले का जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और पार्टी की विचारधारा, नीतियों और जनहित की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
नेताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना है।इस दौरान आजमगढ़ मंडल प्रभारी डॉक्टर राजकुमार भारती ने कहा कि आजाद समाज पार्टी वंचित, शोषित और गरीबों की आवाज को बुलंद करने के लिए लगातार काम कर रही है।
उन्होंने अपील की कि सभी लोग मिलकर पार्टी को मजबूत करें और अपने अधिकारों के लिए एकजुट हों।बैठक में शामिल ग्रामीणों ने पार्टी के प्रति समर्थन जताते हुए यह संकल्प लिया कि वे आजाद समाज पार्टी के विचारों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम में रामजी साहब, रामबाबू, सुनील प्रजापति, हरिंदर राम, वंश बहादुर, सलीम, हबीब, मंसूर, दिलशाद सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।