Connect with us

मिर्ज़ापुर

केसरवानी वैश्य सभा का भव्य होली मिलन समारोह संपन्न

Published

on

समारोह में समाज के 11 वरिष्ठ जनों को शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर और सम्मान पत्र भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया

मिर्जापुर के मिलन पैलेस में सोमवार को केसरवानी वैश्य सभा द्वारा भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं वैश्य शिरोमणि माननीय नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ जी रहे।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष श्यामसुन्दर केशरी, अहरौरा के अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरवानी, सिरसा के अध्यक्ष विपिन केसरवानी, कोराव के अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी और हनुमना नगर पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष केसरवानी की विशेष उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य महासभा और महिला महासभा के अनेक पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।

Advertisement

समारोह में समाज के 11 वरिष्ठ जनों को शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण कर और सम्मान पत्र भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियों में कृष्णचंद्र केसरवानी, उमानाथ केसरवानी, द्वारिका प्रसाद केसरवानी, कान्ति देवी, प्रेमचंद्र केसरवानी, नन्दरानी केशरी, प्रकाशचंद्र केसरवानी, मिल्लन केसरवानी, विश्वनाथ प्रसाद केसरवानी, अर्जुन लाल केसरवानी और ई० जीवनदास गुप्ता शामिल रहे।

युवाओं में कार्तिक केसरवानी को भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कु० भावना केसरवानी को CA की डिग्री प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कु० अनिष्का केसरवानी, कु० ईशिता केशरी, कु० नंदिती केसरवानी और लकी केसरवानी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने युवाओं को संबोधित करते हुए प्रेरणादायी संदेश दिया कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर लिया जाए, तो कठिनाइयों की परवाह किए बिना आगे बढ़ना चाहिए, सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन सभा के सांस्कृतिक मंत्री संजय केसरवानी ने अत्यंत सुंदरता से किया। सभा के अध्यक्ष अनिल केशरी ने सभी अतिथियों और नगर के केसरवानी बंधुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। महामंत्री राजा केशरी ने सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन संस्कार भारती के पूर्व महामंत्री विन्ध्यवासिनी प्रसाद केसरवानी ने कुशलता पूर्वक किया। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa