देवरिया
सेंट पॉल पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीखी बैंकिंग की बारीकियां
सलेमपुर (देवरिया)। शिक्षा का असली उद्देश्य तभी पूरा होता है जब छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान दिया जाए। इसी सोच के तहत सेंट पॉल पब्लिक स्कूल, सलेमपुर ने छात्रों को बैंकिंग के वास्तविक अनुभव से परिचित कराने के लिए भारतीय स्टेट बैंक, सलेमपुर शाखा में एक दिवसीय शैक्षणिक दौरे का आयोजन किया।
कॉमर्स विभाग के छात्रों ने बैंकिंग की जमीनी हकीकत को समझने के इस दौरे में हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार मिश्र की इस पहल को शिक्षकों चंद्रभूषण कुमार और मुकेश सिंह का भरपूर सहयोग मिला। बैंक पहुंचने पर शाखा प्रबंधक, उप प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों ने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों ने बैंक के कर्मचारियों को अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार प्रकट किया।
बैंकिंग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी
शाखा प्रबंधक ने छात्रों को बैंकिंग प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने खाता खोलने, ऋण प्रक्रिया, डिजिटल बैंकिंग, ग्राहकों की सेवा, और एनपीए जैसी जटिलताओं को सरल भाषा में समझाया। छात्रों ने बैंकिंग के मौजूदा परिदृश्य और इसमें मौजूद चुनौतियों के साथ-साथ अवसरों के बारे में भी जाना।
छात्रों के सवालों का समाधान
इस दौरान छात्रों ने बैंकिंग से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका प्रबंधक ने विस्तार से उत्तर दिया। छात्रों ने बैंकिंग प्रक्रिया को करीब से समझने के इस अवसर को अपने करियर के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार मिश्र ने कहा, “हमारा उद्देश्य छात्रों को किताबों से परे वास्तविक जीवन के अनुभव प्रदान करना है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास और करियर निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।” वहीं, छात्रों ने भी इस अनुभव को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे उन्हें बैंकिंग की गहरी समझ मिली। इस पहल ने छात्रों के लिए सैद्धांतिक और प्रायोगिक शिक्षा के नए आयाम खोले हैं।
सेंट पॉल पब्लिक स्कूल का यह प्रयास अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए भी एक उदाहरण बन सकता है। इस दौरे ने न केवल छात्रों को बैंकिंग का व्यावहारिक ज्ञान दिया, बल्कि उन्हें व्यवसायिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए भी प्रेरित किया।