वाराणसी
पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट-प्रवीण कुमार सिंह
लोहता पुलिस ने थाने पंजीकृत फरार पाक्सो एक्ट का आरोपी नेता राय गिरफ्तार
बताया जाता है कि गुरुवार को दोपहर बाद थाना अध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय अपने हमराही के साथ गस्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिलती है कि थाने से पंजीकृत फरार वांछित अभियुक्त नेता राय नाबालिग लड़की के साथ मुढैला तिराहे पर खड़ा है कहीं भागने के फिराक में है सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर एक युवक और लड़की भागने लगिए शक होने पर दौड़ाकर पकड़ लिया पकड़े गये अपहरणकर्ता के साथ नाबालिग लड़की को थाने ले आये लड़की को मेडिकल के लिए भेजा दिया अपहरणकर्ता का नाम नेताराय पुत्र अशोक राय निवासी छितौनी के बताया गया है गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना अध्यक्ष राज कुमार पांडेय कोटवा चौकी प्रभारी स्वतंत्र सिंह उप निरीक्षक राकेश कुमार चौहान शशि कला आदि लोग शामिल रहे हैं।