पूर्वांचल
महाकुंभ में सेवा का महायज्ञ: 8,000 चरण पादुकाओं का वितरण
प्रयागराज, रविवार को आस्था, सेवा और समर्पण के अद्वितीय संगम में, भारत विकास परिषद् प्रयाग प्रांत की कालिंदी शाखा ने महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं के लिए आठ हजार चरण पादुकाओं के वितरण का भव्य आयोजन किया।
संस्कार परिसर, सेक्टर 6 में आयोजित इस पुनीत कार्य में भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रान्त खंडेलवाल की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।
मां गंगा, यमुना और सरस्वती की पावन गोद में बसे इस दिव्य स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा और चरणों की सुरक्षा हेतु यह अनूठी पहल की गई, जिसने समर्पण और सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। इस आयोजन में भारत विकास परिषद् प्रयाग प्रांत के कोषाध्यक्ष आर एस सिंह, वित्त सचिव अमित श्याम, कालिंदी शाखा के सचिव आर पी शर्मा, उपाध्यक्ष सचिन जायसवाल, अध्यक्ष प्रदीप चक्रवर्ती, कुंवर हनुमंत सिंह, उपाध्यक्ष सेवा मिहिर सिंह, उपाध्यक्ष संपर्क बिनेश्वर बनर्जी, संगठन सचिव सोनाली मिश्रा, दीपा जोशी सहित कई समर्पित सदस्यगण उपस्थित रहे।इस ऐतिहासिक आयोजन के सफल समापन पर भारत विकास परिषद् कालिंदी शाखा ने अपनी सेवा भावना को पुनः सिद्ध किया, जो समाज के प्रति उसकी निरंतर समर्पित प्रतिबद्धता का प्रमाण है।