Connect with us

पूर्वांचल

जौनपुर में डेंगू का कहर जारी, मरीजों की संख्या 600 पार

Published

on

जौनपुर। ठंड के बढ़ने के बावजूद जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक जिले में डेंगू के कुल 606 मरीज सामने आ चुके हैं। औसतन हर दिन एक से दो नए मरीज मिल रहे हैं। जिले के आठ ब्लॉकों और नगर के छह मोहल्ले डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित हैं।

सबसे ज्यादा प्रभावित करंजाकला ब्लॉक
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुनील कुमार यादव ने बताया कि जिले के करंजाकला ब्लॉक में डेंगू का सबसे अधिक असर देखा गया है। यहां अब तक 75 मरीज मिले हैं। इसके अलावा बदलापुर में 29, खुटहन और धर्मापुर में 24-24, सिरकोनी में 25, बक्शा में 14, शाहगंज सोंधी और मुंगराबादशाहपुर में 12-12 मरीज मिले हैं।

डेंगू के कुछ प्रमुख लक्षण –

नगर क्षेत्र में 312 मरीज मिले
जिले में मिले कुल डेंगू मरीजों में से 50% मरीज जौनपुर नगर पालिका क्षेत्र से हैं। नगर के सिपाह मोहल्ले में 22, चौकियां में 20, चाचकपुर में 11, लाइन बाजार में 12, पुरानी बाजार में 13 और चितरसारी मोहल्ले में 15 मरीज अब तक मिले हैं।

Advertisement

581 मरीज स्वस्थ, 20 का इलाज जारी
डॉ. यादव ने बताया कि जिले में अब तक मिले 606 मरीजों में से 581 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। 20 मरीजों का इलाज अभी जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। पिछले सात दिनों में सात नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर डेंगू जांच की व्यवस्था उपलब्ध है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और पानी को खुले में जमा न होने दें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page