अपराध
युवक की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

वाराणसी में एक दिल दहला देने वाली घटना में होटल मैनेजर की ईंट-पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रशांत शिवहरे को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है।
घटना रविंद्रपुरी स्थित सूर्यवंशी अपार्टमेंट के सामने की है, जहां होटल मैनेजर संदीप मिश्रा की ईंट-पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक ने अपने कपड़े फाड़ने के विरोध में आरोपियों से झगड़ा किया था, जिसके बाद इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी काशी ने दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रशांत शिवहरे को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। हत्या में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। एक नाबालिग को भी इस मामले में पकड़ा गया है। इसके अलावा, पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है।
डीसीपी काशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि झगड़े की शुरुआत कपड़ा फाड़ने के विरोध में हुई थी। इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और होटल मैनेजर संदीप मिश्रा की निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस टीम तेजी से मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।