गाजीपुर
बारा गांव में गंदगी का अंबार, रमजान में बदहाल सफाई व्यवस्था

सेवराई (गाजीपुर)। भदौरा ब्लॉक के मुस्लिम बहुल्य गांव बारा में रमजान के पवित्र महीने में भी सफाई व्यवस्था बदहाल है। गांव की गलियों और नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं। घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियों के जाम होने के कारण बह नहीं पा रहा है, जिससे मक्खी-मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।
ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप
गांववासियों का कहना है कि सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों के अनुसार, मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। इसके बावजूद सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी और संबंधित अधिकारी मिलीभगत कर केवल कागजों पर काम पूरा दिखा रहे हैं। सफाई के नाम पर हर महीने लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। गांव में कराए गए अन्य विकास कार्यों में भी गड़बड़ी की शिकायतें सामने आई हैं।
रमजान में नमाज के लिए भी मुश्किलें
रमजान के दौरान रोजा रखने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज अदा करने के लिए मस्जिद जाते समय गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है। स्थानीय निवासी सलमान खान ने बताया कि “रमजान पवित्र महीना है, लेकिन गांव की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि प्रशासन को हमारी कोई चिंता नहीं है। नालियों में कचरा भरा है और बदबू के कारण निकलना मुश्किल हो गया है।”
खंड विकास अधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस मुद्दे पर भदौरा के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) के. के. सिंह ने कहा कि “हमें गांव की सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही गांव में सफाई अभियान चलाकर समस्या का समाधान किया जाएगा।”
ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग करते हुए कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उच्च अधिकारियों से मिलकर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।