वाराणसी
अनिल कुमार यादव बने वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत प्रदेशभर में 20 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इसी क्रम में चंदौली में अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) नक्सल के पद पर तैनात अनिल कुमार यादव को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त (DCP) के रूप में नियुक्त किया गया है।
अनिल कुमार यादव ने चंदौली में एएसपी (नक्सल) के रूप में महत्वपूर्ण सेवाएं दी हैं। उनकी दक्षता और अनुभव को देखते हुए उन्हें प्रोविंशियल पुलिस सर्विस (PPS) से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रोन्नत किया गया। इस तबादले के बाद, वाराणसी में पुलिस व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
राज्य सरकार के इस निर्णय को उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। अनिल कुमार यादव की नियुक्ति से वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है।