Connect with us

राष्ट्रीय

“आतंकवाद समर्थकों के खिलाफ आ गया निर्णायक जंग का समय” : नरेंद्र मोदी

Published

on

भारत को F-35 फाइटर जेट देने के लिए अमेरिका तैयार; मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर के प्रत्यर्पण को मंजूरी

वॉशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात व्हाइट हाउस में हुई, जहां दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में व्यापार, रक्षा, आतंकवाद और अप्रवासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सहमति बनी, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों को नई मजबूती मिली।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने पीएम मोदी की सराहना करते हुए उन्हें एक “टफ नेगोशिएटर” कहा और उन्हें अपना अच्छा मित्र बताया। ट्रम्प ने भारत को F-35 फाइटर जेट देने की घोषणा की और 2008 के मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजने की बात कही। इसके अलावा, दोनों देशों ने इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने, रक्षा व्यापार बढ़ाने और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत की भूमिका को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रम्प को दोबारा चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि उनके साथ काम करना एक विशेष अनुभव है। उन्होंने अमेरिका के साथ ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर्स और क्वांटम तकनीक पर साझेदारी बढ़ाने की घोषणा की। साथ ही, भारत और अमेरिका मिलकर न्यूक्लियर स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर बनाने की दिशा में भी काम करेंगे।

संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी ने अवैध अप्रवासन और मानव तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि जो भारतीय नागरिक अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं, उन्हें वापस लाने के लिए भारत तैयार है। मोदी ने यह भी कहा कि सीमा पार आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है और अमेरिका का इस मुद्दे पर भारत के साथ सहयोग स्वागत योग्य है। आतंकवाद समर्थकों के खिलाफ निर्णायक जंग का समय आ गया है।

राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत के साथ व्यापार घाटे को कम करने के लिए तेल और एलएनजी की बिक्री को एक समाधान बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका, भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा और अपराध नियंत्रण के लिए भी सहयोग करेगा।

Advertisement

यूक्रेन-रूस युद्ध पर पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत न्यूट्रल नहीं बल्कि शांति का समर्थक है। उन्होंने कहा कि जंग से समाधान नहीं निकलता, बल्कि टेबल पर बातचीत से ही समाधान संभव है। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा शांति प्रयासों की सराहना की और उनके इनिशिएटिव का पूरा समर्थन किया।

इस ऐतिहासिक मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अमेरिका के साथ भारत का रिश्ता मजबूत हो रहा है और राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ काम करना उनके लिए खुशी की बात है। वहीं, ट्रम्प ने मोदी को एक महान नेता बताते हुए कहा कि वे भारत के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं। इस मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच सहयोग के नए रास्ते खुलने की उम्मीद है, जिससे वैश्विक राजनीति में भी एक नया अध्याय लिखा जाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page