वाराणसी
डीएम ने दी चेतावनी आचार संगीता का कोई ना करे उल्लंघन नहीं तो होगी कठोर कार्रवाई
वाराणसी| किसी प्रत्याशी ने अभी अभी फेस बुक लाइव करके यह कहा गया है कि उसे काउंटिंग में जानकर हराया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।
यह स्पष्ट किया जाता है कि वाराणसी दक्षिण की कॉउटिंग बहुत व्यवस्थित चल रही है और वाराणसी के स्पेशल ऑब्ज़र्वर उसी हाल में अपने सामने निष्पक्ष काउंटिंग RO से करा रहे हैं। सभी प्रत्याशियों के कॉउटिंग एजेंट कॉउटिंग टेबल पर हैं। कोई भी टेबल पर आपत्ति है तो वहां दें। खुले में आरोप लगाना आचार संहिता का उल्लंघन है।
यदि कॉउटिंग स्थल की तरफ़ सड़क पर बैरियर के पास कोई आया तो सरकारी कार्य मे बाधा और निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने के कारण कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Continue Reading