वाराणसी
ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौंत
लोहता। थाना क्षेत्र के भरथरा गांव के सामने शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की ट्रेन.से कटर मौंत हो ग ई। सूचनापाकर पुलिस मौंके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुबह गांव के लोग जब रेलवे लाईन की तरफ टहलने गये तो.देखा की एक युवक का शव.रेल पटरी पर पडा है। जिसकी सूचना पुलिस को दिए पुलिस मौंके पर पहुंच कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र लगभग 42साल थी। लुंगी और काले रंग का स्वेटर पहना था।
Continue Reading