Connect with us

गाजीपुर

अंग्रेजी शराब में मिलावट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Published

on

ब्रांडेड बोतलों में बेची जा रही थी मिलावटी शराब, आबकारी टीम ने पकड़ी बड़ी खेप

गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मिलावटी अंग्रेजी शराब के कारोबार का खुलासा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर कंपोजिट अंग्रेजी सरकारी शराब दुकान पर छापेमारी कर 29.72 लीटर मिलावटी शराब बरामद की गई।

पुलिस टीम में शामिल सैदपुर थाने की फोर्स और आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान इम्पीरियल ब्लू, मैकडवेल नंबर-1, रॉयल स्टैग, आईमेनिक, 8PM और आफ्टर डार्क ब्रांड की शराब की बोतलें जब्त की गईं, जिनमें 180ML, 375ML और 750ML की पैकिंग शामिल है।

Advertisement

मौके से दो आरोपियों हीरालाल यादव (निवासी: भुवरपुर, थाना खानपुर) और अशोक यादव (निवासी: मिरजापुर, थाना सादात) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa