बलिया
सातवीं मोहर्रम पर मिट्टी लाने के लिए निकाला गया जुलूस

बलिया। रसड़ा कस्बे के मोहल्ला उत्तर पट्टी,पुरानी कोट, कसाई मोहल्ला ,पश्चिम मोहल्ला, व मेरूराय का पूरा मद्दु मोहल्ला,स्थित चौक से सुन्नी मुस्लिम लोगों ने सातवीं मोहर्रम ब्रहस्पतिवार की शाम को मिट्टी लाने के लिए जुलूस निकाला गया।
इसमें शामिल ताजियादारों समेत अन्य मुस्लिम समुदाय के लोग अपने हाथों में तिरँगा झण्डा के साथ इस्लामी झण्डा लेकर ढोल तासा बजाते हुए या हुसैन या अली आदि नारे लगाते चल रहे थे। जुलूस नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कोटवारी मोड़ के पास स्थित निसिद्दिपीर बाबा के स्थान पर पहुंचा।
जहाँ से मिट्टी लेकर मौलाना रोड, पुरानी मस्जिद, होते हुए अपने-अपने चौक पर रखा गया।अब्दुल मन्नान ,असरफ अली,वसीम अहमद, नियाज अहमद, प्रवेज अहमद,जग्गु, साकिब, आकिब, दिलशाद, अफजल,सदाम हुसैन, आदि रहे। इस दौरान पुलिस फोर्स साथ में मौजूद रहे।
Continue Reading