वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा स्थल रामनगर नगर पालिका कार्यालय में वार्ड- रामनगर के लिए आहूत नोटिस सुनवाई हेतु कैम्प

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा शुक्रवार को रामनगर नगर पालिका परिसर स्थित सभागार में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्गत उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनिमय-1973 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत नोटिस सुनवाई करते हुए मानचित्र निस्तारण एवं दाखिला हेतु समुचित निर्देश निर्माणकर्ताओं को दिया गया।
*रामनगर वार्ड के 15 नोटिस वाद प्रकरणों में सुनवाई की गयी। सुनवाई में कुल 11 निर्माणकर्ता उपस्थित हुए।*
कैम्प सुनवाई के दौरान वार्ड रामनगर के ज़ोनल अधिकारी अनिल दुबे एवं देवचन्द्र राम के आतिरिक्त क्षेत्रीय अवर अभियंता संजय तिवारी एवं सत्यदेव सिंह कैम्प में मौजूद रहे।
अन्य साप्ताहिक दिवसों में नियत दिवस पर प्राधिकरण द्वारा निम्नलिखित नियत स्थलों पर वार्ड / जोनवार ‘‘सुनवायी एवं मानचित्र निस्तारण‘‘ कैम्प सप्ताह में आहूत किया जायेगा।
– प्रत्येक सोमवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन शिवपुर, सिकरौल, सारनाथ एवं नगवॉ
– प्रत्येक मंगलवार (पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक) स्थल प्राधिकरण नवीन सभागार, जोन समस्त वार्ड
– प्रत्येक बृहस्पतिवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल ड्राइंग सेक्शन, सामान्य अभियन्त्रण विभाग, प्रथम तल, नगर निगम, सिगरा जोन भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध, कोतवाली, चौक, आदमपुर व जैतपुरा
– प्रत्येक शुक्रवार (पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक) स्थल रामनगर एवं मुगलसराय नगर पालिका कार्यालय जोन / वार्ड प्रथम व तृतीय शुक्रवार को रामनगर तथा द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को मुगलसराय प्राधिकरण द्वारा समस्त आम जनमानस एवं आवेदकों से अपील की जाती है कि उपरोक्त कैम्प का अधिक से अधिक लाभ उठाए तथा प्रत्येक दशा में मानचित्र स्वीकृत कराकर ही स्वीकृति के अनुसार निर्माण करें।