Connect with us

वाराणसी

निर्माणाधीन गोदाम में मजदूर की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

Published

on

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के दरेंखु गांव स्थित एक निर्माणाधीन कांच के गोदाम में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां कार्यरत 24 वर्षीय मजदूर अमित का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गोदाम के बगल में पड़ा मिला। मृतक सुल्तानपुर जिले के लहूअर पश्चिम धमौर का निवासी था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक अमित अन्य दो मजदूरों बलजीत और संदीप के साथ गोदाम परिसर में ही रहकर लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करता था। गुरुवार रात तीनों ने साथ खाना खाया, जिसके बाद बलजीत और संदीप नीचे सोने चले गए, जबकि अमित छत पर सो गया था। शुक्रवार सुबह जब साथी मजदूर शौच के लिए बाहर निकले तो उन्होंने अमित को मृत अवस्था में पाया।

सूचना मिलने पर गोदाम के मालिक पंकज शुक्ला ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के साथियों ने बताया कि वह नशे का आदी था। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में रात में शौच के लिए उठने के दौरान वह असंतुलित होकर छत से गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे, जहां मां राजकुमारी, पिता राधेश्याम और भाई विपिन का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि अमित पांच भाइयों में चौथे स्थान पर था और अविवाहित था।

थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी संभावित पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa