Connect with us

पूर्वांचल

एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर बोर्ड बैठक में प्रस्ताव हुआ पास

Published

on

मीरजापुर।नगर पालिका प्रधान कार्यालय के छत्रपति शिवाजी हाल में नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई।इस बोर्ड की बैठक में “एक राष्ट्र- एक चुनाव” के समर्थन में प्रस्ताव रखा गया,जिसे सदन के सदस्यों ने बहुमत से पास कर अपनी सहमति जताई।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि “एक राष्ट्र-एक चुनाव” से लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूती मिलेगी।लोकसभा और सभी राज्य विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने से समय,संसाधन और प्रशासनिक खर्चों पर लगाम लगेगी और देश विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ेगा।

इसके साथ ही एक साथ चुनाव होने से राजनीतिक अस्थिरता समाप्त होगी,एक साथ चुनाव होने से मतदाता जागरूक होंगे।बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से निकल कर वोट देने अपने बूथों पर जायेंगे,जिससे मतदान का प्रतिशत और भागीदारी बढ़ेगी।यह एक क्रांतिकारी कदम होगा जो लोकतंत्र को अधिक पारदर्शी,मजबूत बनाने के साथ देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करेगा।सदन में पूर्ण बहुमत के साथ सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर अपना समर्थन दिया है,जिसे देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रेषित किया जायेगा।देश में चुनाव एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है और एक साथ चुनाव होने से भारत के लोग इस लोकतन्त्र के उत्सव को एकसाथ मना सकेंगे।भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले से ही “एक राष्ट्र एक चुनाव” के पक्ष में है,इस कदम से देश को एक नई दिशा मिलेगी।इस मौके पर पालिका के सभी सम्मानित सभासदगण,ईओ जी लाल एवं अन्य अधिकारी,कर्मचारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa