वाराणसी
एमएलसी चुनाव-भाजपा प्रत्याशी को लोकदल ने दिया समर्थन

वाराणसी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव में लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रवक्ता/प्रभारी उत्तर प्रदेश जयराम पांडेय ने गुरुवार को गुलाबबाग स्थित भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा को समर्थन पत्र सौपते हुये कहा कि पिछ्ले 24 वर्षो से इस सीट पर धनबली, बाहुबली रुपी सौदागरो का कब्जा होने से निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि डर और भय के साये में एक ही परिवार के गुलाम बन कर रह गये है। इस बार विधान परिषद के उच्च सदन में साफ सुथरी छवि के लोगो की जरुरत है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हंशराज विश्वकर्मा, बरिष्ठ भाजपा नेता चुनाव आयोग सम्पर्क विभाग के क्षेत्रीय सह संयोजक काशी क्षेत्र एड, नारायण सिंह,जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम,जिला मंत्री नित्यानंद राय आदि लोग उपस्थित थे।
Continue Reading