Connect with us

वाराणसी

DCP वरुणा जोन ने किया थाना कैन्ट का आकस्मिक निरीक्षण

Published

on

वाराणसी: थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, बैरक, सीसीटीएनएस/कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, भोजनालय, मालखाना, महिला साइबर | हेल्प डेस्क थाना परिसर मे खड़े वाहनों व रजिस्टरों/अभिलेखों के रख-रखाव का जायजा लिया गया। निरीक्षण के उपरांत डीसीपी महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट व संबंधित कर्मचारिगणों को निम्न निर्देश दिए गए:-

  • निरीक्षण के दौरान थाना परिसर तथा बैरकों की साफ-सफाई व लाइटिंग व्यवस्था पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए, सप्ताह के प्रत्येक रविवार को स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाकर परिसर व बैरकों की साफ-सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये साथ ही आगंतुकों के बैठने व पेय जल की समुचित व्यवस्था तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रूप से रखने हेतु निर्देशित किया गया।
  • थाने के महत्वपूर्ण अभिलेखों / रजिस्टरों (जन शिकायत रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, साइबर हेल्प डेस्क रजिस्टर, टॉप-10 रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर) आदि अभिलेखों को चेक करते हुए उनके रख-रखाव, उपयुक्त कवरिंग बाइडिंग तथा डाटा अद्यतन / नियमित डाटा फीडिंग करने के संबंध में कार्यालय में नियुक्त कर्मियों की मीटिंग लेकर उन्हे निर्देश दिये गये।

● आगामी दिनों में पड़ने वाले दीपावली, भाई दूज, छठ पूजा आदि त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु क्षेत्र की सम्मानित जनता, व्यापारी, समाजसेवी, समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र के समस्त सभासद, राजनीतिक पार्टी के सहयोगी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर परिचर्चा हेतु पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट को निर्देशित किया।

  • लंबित विवेचनाओं को गुण-दोष के आधार पर समय से निस्तारित करने एवं चोरी/लृट/छिनैती / नकबजनी आदि घटनाओं के नियंत्रण हेतु थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने, सर्राफा दुकानों एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के दृष्टिगत उनका भौतिक सत्यापन करने, सर्राफा व्यापारियों के साथ नियमित मीटिंग करने, अपराधियों का सत्यापन करने तथा हत्या और अन्य मामलों मे फरार / इनमिया / वारी अभियुक्तो की जल्द गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया।
  • मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अन्तर्गत महिला बीट पुलिसकर्मियों (मिशन शक्ति दीदी) को एण्टी-रोमियो चेकिंग व जागरुकता कार्यक्रम दैनिक आधार पर करने एवं महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला पुलिसकर्मियों को पीड़ित महिलाओं के प्रति उनके व्यवहार व उनकी समस्याओं के समुचित समाधान एवं नियमित फीडबैक लेने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
  • थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिए साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि थाना पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार हो एवं शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa