वाराणसी
शरारती तत्वों ने बाईक में लगाई आग
लोहता। चौराहे पर स्थित रामबाबू केशरी के मकान.के बाहर खडी एक्टिवा स्कूटी में शनिवार की रात में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दिया।जब स्कूटी धू धू कर.जलने लगी तो पडोसी ने उनको बताया की स्कूटी में आग लग ग ई है। परिवार के सभी लोग बाहर.आकर पानी से आग बुझाने की कोशिश किए लेकिन सफलता नहीं मिली। और स्कूटी जल ग ई। रामबाबू ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस आसपास लगी सीसी टीवी कैमरे से शरारती तत्वों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Continue Reading
