वाराणसी
अपना दल कमेंरावादी के सभी प्रदेश पदाधिकारीयों ने सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जाति जनगणना होकर रहेगा का नारा बुलंद किया
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: मलदहिया चौराहा पटेल प्रतिमा के समक्ष अपना दल कमेंरावादी के सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं वाराणसी जिला के पदाधिकारी जिला पंचायत सदस्य एवं सभासद प्रत्याशी एकजुट होकर के सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मलदहिया चौराहे पर जाति जनगणना होकर रहेगा का नारा बुलंद किया संज्ञान में हो की अपना दल कमेरावादी का मुख्य एजेंडा एवं अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजमाता कृष्णा पटेल एवं सिराथू विधायक डॉ पल्लवी पटेल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सख्त निर्देश दिया है कि जाति जनगणना के सवाल पर पूरे प्रदेश में एकजुट होकर आंदोलन किया जाएगा उसी क्रम में आगामी 7 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन के मद्देनजर अपना दल कमेंरावादियो ने मलदहिया चौराहा पटेल प्रतिमा के समक्ष एकजुट होकर जाति जनगणना का पुरजोर मांग किया सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के सरकार को यह चेतावनी दिया कि जब तक जनगणना नहीं तब तक मतगणना नहीं अपना दल कमेरावादी के नेताओं ने मोदी योगी के सरकार को खुले तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांग को तत्काल सुनी जाए और पूरा किया जाए जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के तर्ज पर इस देश में जाति जनगणना बेहद जरूरी है जिस तरीके से सरकारी संसाधनों को प्राइवेट हाथों में बेचकर आरक्षण को खत्म करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है उसका हम मुखर विरोध करते हैं आज भी गांव गिराव ठेला खोमचा किसान मजदूर वर्ग उसको उचित सम्मान और उचित काम नहीं मिल पाया जिसका प्रमुख कारण यह था कि देश के अंदर अभी जाति जनगणना नहीं हो पाया हम सामाजिक न्याय और सोशल जस्टिस को आधार मानते हुए नरेंद्र मोदी के सरकार से और योगी के सरकार से यह मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश में बिहार के तर्ज पर तत्काल जाति जनगणना कराने का आदेश पारित किया जाए अपना दल कमेरावादी इस सवाल पर सरकार से अंतिम सांस तक लड़ने के लिए सरदार पटेल के श्री चरणों का शपथ लेता है कार्यक्रम का संचालन हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री राजेश पटेल अपना दल कमेरा वादी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश प्रधान पूर्वांचल किसान यूनियन के अध्यक्ष योगीराज पटेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजकुमार पटेल जी रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष जय हिंद पटेल संजय पटेल ओम प्रकाश पटेल सोमनाथ मिठाई लाल पटेल रंजीत सेठ अजगरा विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर पटेल सिकंदर पटेल शिव शंकर पटेल सुरजीत पटेल विधानसभा प्रत्याशी घोरावल डॉ सुशील पटेल प्रभु पटेल संदीप पटेल चंदौली बनवारी पटेल अभिनव पटेल प्रमोद पटेल हलचल आदर्श सैनी भोला यादव शाकिर अली नवाब देवी प्रसाद यादव विजय बिंद मन्ना पटेल इंद्रेश मिश्रा राजन सेठ मुकेश पटेल संतलाल विश्वकर्मा गणेश शर्मा की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद की थे|
