वाराणसी
नगर निगम ने बढ़ायी अलावों की संख्या, अलाव के स्थानों पर लगेेगें बोर्ड

वाराणसी। नगर में चल रहे शीतलहर को देखते हुये नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर आज कुल 592 स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे हैं। साथ ही आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुये जलाये जा रहे अनाव के स्थलों पर जानकारी हेतु बोर्ड लगाये जा रहे हैं।
नगर निगम द्वारा ठंड को देखते हुये आज कुल 592 स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है, जिसमें आदमपुर जोन में 72 स्थानों पर, भेलूपुर जोन में 129 स्थानों पर, दशाश्वमेध जोन में 160 स्थानों पर, कोतवाली जोन में 48 स्थानों पर तथा वरूणापार जोन में कुल 183 विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाया जा रहा है। अलावों को नगर के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, सभी चैराहों, रैन बसेरा एवं सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जलाया जा रहा है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा सभी चिन्हित स्थानों पर समुचित ढंग से अलाव को जलवाये जाने हेतु सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके पर्यवेक्षण में सभी चिन्हित स्थानों पर शत प्रतिशत अलाव जलाया जाय, तथा निरीक्षण करते हुये अपनी रिपोर्ट फोटो के साथ प्रस्तुत की जायेगी।