वाराणसी
संदिग्ध हाल मे बुर्जुग महिला ने फाँसी लगाई
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी गाँव मे रामदुलारी देवी 70वर्ष ने फाँसी लगा कर अपना लीला समाप्त कर ली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
बताया जाता है लोहता थाना क्षेत्र के भिटारी के निवासी रामदुलारी देवी 70 वर्ष अपने लडके महेंद्र प्रताप चौरसिया के साथ दो मंजिला मकान मे रहती थी सोमवार की बीती रात खाना खाने के बाद महेंद्र प्रताप दूसरे मंजिल पर सोने चले गये आज मंगलवार की सुबह उठकर नीचे आये तो देखा मेरी माता राम दुलारी देवी अपनी साडी से गले फसाकर खिडकी के सहारे झुली थी यह देकर महेंद्र प्रताप जोर जोर से चिल्लाने लगे आवाज सुनकर गाँव के लोग आ गये लोगो ने सूचना पुलिस को दिये सूचना पुलिस मौके पर पहुंची शव को नीचे उतारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मृतका को चार बेटी एक बेटा था ।