Connect with us

वाराणसी

प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर तथा खेलकूद संघ के अध्‍यक्ष एवं प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी ने किया बरेका के कुश्‍ती केन्‍द्र का निरीक्षण

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

 वाराणसी। बरेका के प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ तथा खेलकूद संघ के अध्‍यक्ष एवं प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह ने बरेका कुश्‍ती केन्‍द्र का गहन निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान कई भार वर्ग के पहलवानों के बीच कुश्‍ती भी आयोजित किया गया। बरेका के राष्‍ट्रीय महिला पहलवान एवं यूपी केसरी कुमारी कशीश यादव का अपने ही भार वर्ग के पुरूष पहलवानों के बीच हुए कुश्‍ती बराबरी पर खत्‍म हुई, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा । मुख्‍य अतिथियों ने बरेका के अंतर्राष्‍ट्रीय पहलवानों के बीच हुई कुश्‍ती देखकर काफी प्रसन्‍न हुए । साथ ही कुश्‍ती केन्‍द्रों के साजो-समान एवं व्‍यवस्‍था देख खुशी जाहिर की । श्री अमिताभ ने अपने सम्‍बोधन में कहा कि बरेका कुश्‍ती केन्‍द्र में एक ही जगह मिट्टी व अत्‍याधुनिक मैट का अखाड़ा है, जो इस खेल को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है, यहां के पहलवानों ने अपने क्षमता का अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर लोहा मनवाया है । उल्‍लेखनीय है कि इस कुश्‍ती केंद्र से काफी संख्‍या में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर के पहलवान तैयार हुए हैं, जो देश व प्रदेश स्‍तर पर बरेका का नाम रौशन किये ।    
इस अवसर पर संयुक्‍त सचिव, बरेका धर्मेंद्र कुमार सिं‍ह ने उपस्थित अधिकारी प्रमुख मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख मुख्‍य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार, मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर/एस.ई. सुनील कुमार, खेलकूद अधिकारी बहादूर प्रसाद, जन सम्‍पर्क अधिकारी राजेश कुमार को साफा बांधकर सम्‍मानित किए । साथ ही वर्ष के दौरान कुश्‍ती के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने वाले पहलवानों के बीच रेसलिंग किट बांट कर प्रोत्‍साहित किया । इस दौरान अंतर्राष्‍ट्रीय पहलवान गोपाल यादव, यूपी केसरी किशन यादव, पवन पहलवान, राजन सिंह, अरविन्‍द यादव, लक्ष्‍मण यादव, अर्जून यादव, सुरेन्‍द्र यादव, अजय सिंह, उदय प्रताप सिंह (अंतर्राष्‍ट्रीय कुश्‍ती कोच), सुरेन्‍द्र पटेल (राष्‍ट्रीय कुश्‍ती कोच), रविन्‍द्र  मिश्रा (अंतर्राष्‍ट्रीय कुश्‍ती कोच) सहित काफी संख्‍या में बरेका खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।  

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page