अपराध
युवक की चाकू घोंपकर हत्या, शादी टूटने के विवाद में हमला
युवक ने मरने से पहले बताए हमलावरों के नाम
कुशीनगर। जिले में शादी टूटने के विवाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बीती रात आरोपियों ने उसके घर में घुसकर चाकू से 10 से 12 बार वार किया। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। राहुल की शादी हो चुकी थी और वह अपनी पत्नी, एक बच्चे तथा माता-पिता के साथ गांव में रहता था।

जानकारी के अनुसार, आरोपी सुमंत और आकाश का घर राहुल के घर के पास ही है। बताया जा रहा है कि राहुल और दोनों आरोपियों के बीच शादी टूटने को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर बुधवार दिन में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा और मारपीट भी हुई थी।
रात होते-होते मामला फिर बिगड़ गया। आरोप है कि सुमंत और आकाश राहुल के घर में घुस गए और चाकू से उस पर लगातार 10 से 12 वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल राहुल को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
मरने से पहले राहुल ने पुलिस को हमलावरों के नाम बताए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
