अपराध
पैसे मांगने पर दुकानदार को मारी गोली, पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला
देवरिया। शहर के चटनी गढ़ही रोड पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले राहुल चौरेसिया (29) को बीती शाम दो युवकों ने मरम्मत के पैसे मांगने पर गोली मार दी। गोली राहुल की कमर और हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना से इलाके में भय और आक्रोश फैल गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और पूरे क्षेत्र में रात्री गश्त बढ़ा दी। आरोपी की मोबाइल लोकेशन और संपर्क सर्विलांस पर निगरानी रखी जा रही है।
मुख्य आरोपी आशीष पांडे और उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 308 बीएनएस) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं, लेकिन उनकी पहचान पुलिस ने कर ली है और दबिश जारी है।

पुलिस के अनुसार, आशीष पांडे एक शातिर अपराधी है। वह पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। पिछले वर्ष उसने दो लाख रुपये की सुपारी लेकर नेहरू सिंह की हत्या कराई थी। कुछ महीने पहले गोरखपुर में हवाई फायरिंग के मामले में भी उसे जेल जाना पड़ा था। वह देवरिया और गोरखपुर के बीच एक छोटे गैंग के साथ आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है।

गोलीकांड के बाद देवरिया के व्यापारियों में डर व्याप्त है। व्यापार मंडल ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने रात में गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने का अनुरोध किया है।
