Connect with us

राज्य-राजधानी

पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर 27 साल से सामंती लूट और फर्जी शिकायत करने का आरोप

Published

on

पत्रकारों से अपील: लोकतंत्र बचाने और विकास के लिए बृजेश राय की आवाज़ को समर्थन दें

संत कबीर नगर। न्याय मिले, पारदर्शी बजट मिले, विकास सुनिश्चित हो लेकिन आज भी इस महान लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधि के साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि आज़ादी के बाद सभी ने न्याय से अपने अधिकार पा लिए बिल्कुल नहीं। सामंती विचारधारा आज भी लोकतंत्र पर हावी है।

ऐसा ही एक उदाहरण ब्लॉक सेमरियावा का है, जहां विकास के बाद सड़कें, मकान, नालियां गुणवत्ता के हिसाब से बनी हैं। इनकी समीक्षा नहीं होती, अपितु विकास के पहले हर स्तर से बजट रिलीज न हो झूठी शिकायत का आधार बनाकर विकास को बाधित किया जा रहा है।

सेमरियावा विकासखंड के प्रमुख पद पर एक सामंती परिवार सज्जनता के फर्जी आवरण में ब्लॉक को 27 साल से लूट रहा था। जनता और बीडीसी सदस्यों में आक्रोश के कारण इनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इनको चूंकि हराम की लग चुकी थी, यह कैसे बर्दाश्त करते!

महमूद आलम, जो पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं, कमीशन खाने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। मेरे विरुद्ध जब मैं ब्लॉक प्रमुख था, अब मेरी माता श्री ब्लॉक प्रमुख हैं। लगातार चार-पांच सालों से फर्जी पत्रों के माध्यम से कूट रहित हस्ताक्षर के साथ लगभग अलग-अलग नामों से फर्जी शिकायत करता है।

Advertisement

जनता इससे सवाल करे, इससे पूछे कि आखिर किस कारण यह शिकायत है? क्या विकास बाधित हो इसलिए, या सामंती विचारधारा ऐसा करने नहीं देती? महमूद आलम के पिता-माता दोनों प्रमुख रहे। वह अपने बेटे से सवाल करें कि इसके क्या कारण हैं ? मुझसे कई लोगों ने कहा, पूरा परिवार इसको, इसकी दलाली को शह दे रहा है। कहां है आप सबकी सज्जनता? आएं और ब्लॉक के विकास में भागीदार बनें।

मेरे द्वारा दुबारा जिलाधिकारी महोदय को संबोधित अपने पत्र में अनुरोध किया गया है मैं इसके पत्र के कूट रहित पत्रों को संलग्न कर रहा हूं। इसकी जांच करा कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किए जाने हेतु निर्देशित करें, अन्यथा मुझे न्यायालय की शरण में जाना होगा।

पूर्व में भी इसकी पत्नी के विरुद्ध फ्रॉड पर अदालत ने 50,000 का जुर्माना लगाया है। जुर्माना एक दंड है भविष्य में इसकी पत्नी कोई चुनाव न लड़ सके, ऐसा नियम में है। संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें। मेरा अनुरोध पत्रकार साथियों और मीडिया से है मेरी आवाज़ बनें और इस मजलूम का साथ दें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page