मिर्ज़ापुर
आधुनिक भारत के शिल्पकार नरेंद्र मोदी: ई. विवेक बरनवाल

मीरजापुर । बड़ी बसही क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर वैश्य समाज उत्तर प्रदेश, मीरजापुर के जिलाध्यक्ष ई. विवेक बरनवाल ने बच्चों में मिठाई और फल वितरित कर जश्न मनाया। जन्मदिन के अवसर पर 75 लोगों को मोदी जी के चेहरे वाला मास्क पहनाकर संदेश दिया गया कि देश का हर नागरिक उनके साथ खड़ा है।ई. विवेक बरनवाल ने कहा कि 2014 के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है।
आज भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन चुका है और देशवासियों को अपने देश पर गर्व है। पिछले 11 वर्षों में किए गए कामों के कारण लोगों को भरोसा है कि भारत जल्द ही विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण भारत आतंकवाद और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ हर क्षेत्र में सक्षम है।
डिजिटल इंडिया और वर्क फ्रॉम होम जैसी पहल ने व्यापारियों और समाज के सभी वर्गों को फायदा पहुँचाया है। कोविड-19 वैक्सीन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, सौर योजना, जन औषधि केंद्र और मुद्रा लोन जैसी योजनाएं आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभा रही हैं। ई. विवेक बरनवाल ने कहा, “यदि एक लाइन में कहा जाए तो नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं।”
कार्यक्रम में वैश्य समाज के कई लोग उपस्थित रहे और उन्होंने प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की। उपस्थित लोगों में श्वेता महरोत्रा खत्री, धीरज केसरवानी, पवन बरनवाल, मंजरी खरे, वंदना यादव, शैलेन्द्र पांडेय, अनिल जायसवाल, अनुज बरनवाल, प्रतिक अग्रवाल, राजेश केशरी, रेखा श्रीवास्तव और सुमित कशेरा शामिल थे।