गाजीपुर
अतिक्रमण हटाओ अभियान पर उपजिलाधिकारी सख्त

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने रविवार को नगर पालिका परिषद एवं एमआरएफ सेंटर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर में साफ-सफाई की स्थिति देखी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद नगर पालिका कार्यालय में बुलाई गई बैठक में फुटपाथ (रेड़ी-पटरी) पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को तलब किया गया। उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो दुकानदार नालियों पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाए हैं, वे तत्काल अतिक्रमण हटाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में एमआरएफ सेंटर की भी समीक्षा की गई। अव्यवस्था मिलने पर उपजिलाधिकारी ने सेंटर प्रभारी समेत डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले सफाईकर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सफाईकर्मी तय स्थान पर ही कचरा डालें, ताकि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़ी सरकारी गाइडलाइनों का पालन हो सके।
इसके अलावा नगर क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी सख्ती बरती गई। रेड़ी-पटरी दुकानदारों को चेताया गया कि वे सार्वजनिक स्थानों, विशेषकर नालियों के ऊपर अतिक्रमण न करें, अन्यथा जुर्माने के साथ विधिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
बैठक में नगर पालिका की वसूली व्यवस्था की भी समीक्षा हुई। वसूली में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को चेतावनी दी गई कि यदि माह के अंत तक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो उनका अनुग्रह वेतन रोका जाएगा।
साथ ही, आईजीआरएस (जन शिकायत पोर्टल) पर दर्ज शिकायतों की भी समीक्षा की गई। उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण हो, ताकि आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जा सके।