Connect with us

पूर्वांचल

सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हंडिया पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज हंडिया प्रयागराज में सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।महाविद्यालय में 31 मई तक सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे ।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ARTO प्रयागराज श्री सुरेश मौर्या जी थे ।उन्होंने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर छात्रों के बीच विस्तार पूर्वक व्यवहारिक परिचर्चा की उन्होंने सभी को यातायात नियमों के पालन करने के लिए शपथ दिलाया । उन्होंने कहा कि वाहन चलाने से पहले हर व्यक्ति को ड्राविंग लाइसेंस बनवाना चाहिए। सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को रोड चिन्ह का पालन करना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धीरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि नए आयु वर्ग के लोगों में जागरूकता लाने की अधिक आवश्यकता है ।ट्रेनिंग कार्यक्रम के पश्चात ncc, nss रोवेर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली ।रैली को मुख्य अतिथि ARTO श्री सुरेश मौर्या एवं प्राचार्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया ।रैली महाविद्यालय से निकल कर हंडिया कस्बे एवं बाजार से होते हुए स्टेशन रोड पर समाप्त हुई । कार्यक्रम में ncc प्रभारी डॉ मुन्ना सिंह रोवेर्स रेंजर्स के डॉ क्रांति सिंह एवं डॉ सुरेंद्र सिंह डॉ शिवानन्द सिंह ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन nss प्रभारी डॉ रविन्द्र कुमार सिंह ने किया ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa