पूर्वांचल
सोनभद्र : भाजयुमो ने पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, 22 जनवरी को मांस व मादक पदार्थों के दुकानों को बंद किए जाने की उठाई मांग
ओबरा/सोनभद्र – भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को थानाध्यक्ष देवीवर शुक्ला को ज्ञापन पत्र सौंपा। युवा मोर्चा मंडल के अध्यक्ष अरविंद सोनी ने ज्ञापन पत्र सौंपकर मांग किया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर पूरे यूपी के प्रत्येक मठ, मंदिरों पर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन को मुस्तैदी से मादक पदार्थ एवं मांस की दुकानों को बंद कराना चाहिए ताकि पूरे हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से महोत्सव के रूप में आयोजन को गति दी जा सके। सोनभद्र के भी लोग बिना किसी परेशानी के राममय वातावरण व रामधुन में मगन रहे। यह उत्सव भाईचारे का भी संदेश देने का काम करेगा।
मोर्चे के कार्यकर्ता सभी जाति, धर्म के लोगों को हर्षोल्लास के साथ भव्य, नव्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अपील कर रहे हैं। प्रभारी थाना निरीक्षक देवीवर शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे नगर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गस्त कर मांस की दुकानों को बंद किए जाने की सख्त हिदायत दी जाएग। आदेश का पालन ना करने पर दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक सेठ, अनुराग श्रीवास्तव, मंडल महामंत्री समीर माली, मंडल मंत्री रिजवान अहमद, सागर महरौलिया समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।