मुम्बई
सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के दो दिन बाद संदिग्ध आरोपी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया। आरोपी आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में यात्रा करते हुए पकड़ा गया। यह ट्रेन मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से कोलकाता शालीमार के बीच चलती है।
आरपीएफ दुर्ग प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस ने संदिग्ध का फोटो और लोकेशन साझा किया था। जनरल कोच की जांच के दौरान आरोपी को पकड़ लिया गया। वीडियो कॉल पर मुंबई पुलिस ने आरोपी को चिन्हित किया है लेकिन वास्तविक रूप से पुलिस टीम आकाश की शिनाख्त करेगी और यह पता लगाएगी कि क्या वही शख्स है जिसने सैफ अली खान पर हमला किया था या कोई और है।
मुंबई पुलिस ने हमलावर की खोज के लिए 30 टीमें गठित की थीं। संदिग्ध को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया गया। दादर की एक मोबाइल दुकान के फुटेज में आरोपी 50 रुपये में इयरफोन खरीदते हुए दिखा।
हमले में घायल 54 वर्षीय सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।