Connect with us

वाराणसी

वाराणसी विकास प्राधिकरण को नवीन मानचित्र स्वीकृति से मिला विगत वित्तीय वर्ष से 14 गुना ज्यादा राजस्व

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी| उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त आदेश / निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण में वर्तमान समय में नवीन मानचित्र स्वीकृति www.upobpas.in के माध्यम से की जा रही है। यह व्यवस्था पूर्व में प्रचलित आफ़लाइन प्रक्रिया से अधिक पारदर्शी है तथा कम प्रक्रिया समय में आवेदकों को मानचित्र स्वीकृति में अधिक से अधिक सहूलियत प्रदान करती है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण को वित्तीय वर्ष 2021-22 में आन लाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली www.upobpas.in के माध्यम से नवीन / प्रस्तावित मानचित्र स्वीकृति से 14 करोड़ 86 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो विगत वर्ष में प्राप्त राजस्व रु. 1 करोड़ 87 लाख से 14 गुना अधिक है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की यह उपलब्धि इसलिए भी उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में कोरोना के बढ़ते प्रभाव एवं अंतिम माह में चुनाव के कारण विभागीय प्रक्रियाएं एवं जन सामान्य अत्यधिक प्रभावित रहे है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण को वित्तीय वर्ष 2021-22 में आन लाइन मानचित्र स्वीकृति प्रणाली www.upobpas.in के माध्यम से नवीन / प्रस्तावित मानचित्र स्वीकृति से माहवार अप्रैल माह में 1499417, मई माह में 1593260, जून माह में 9739367, जुलाई माह में 19519379, अगस्त माह में 13361197, सितंबर माह में 19090179, अक्तूबर माह में 8321186, नवंबर माह में 9573746, दिसंबर माह में 6273529, जनवरी 2022 माह में 8501702, फरवरी माह में 28421143 एवं मार्च माह में 22681582 कुल 14857587 का राजस्व प्राप्त हुआ है।

उपरोक्त हेतु प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विशेष मानचित्र स्वीकृति कैंप तथा मानचित्र साप्ताहिक कैंप आहूत किए गए थे तथा ओबीपीएएस प्रणाली पर पंजीकृत वास्तुविदों, सिविल अभियन्ताओं एवं अन्य तकनीकी विशेषज्ञों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किये गए।

Advertisement

वाराणसी विकास प्राधिकरण में वर्तमान समय में नवीन मानचित्र स्वीकृति www.upobpas.in के माध्यम से करने हेतुओबीपीएएस पर किसी भी पंजीकृत वास्तुविद के माध्यम से आनलाईन मानचित्र आवेदन किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की सहायता हेतु प्राधिकरण में स्थापित हेल्पडेस्क पर कार्यालय अवधि में किसी भी कार्यदिवस में व्यक्तिगत अथवा टोल फ्री नंबर 1800 1200 288 मो. संख्या 7518102859 पर संपर्क किया जा सकता है ।

उपाध्यक्ष महोदया द्वारा प्राधिकरण की उपरोक्त उपलब्धि पर प्राधिकरण टीम एवं आम जनमानस को हार्दिक बधाई देते हुये प्राधिकरण टीम से और अधिक लगन एवं निष्ठा से कार्य करते हुये उपरोक्त उपलब्धि को वर्तमान वित्तीय वर्ष में दो गुना करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष महोदया द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि किसी भी प्रकार का निर्माण प्राधिकरण से यथोचित मानचित्र स्वीकृति प्राप्त करके ही कराये।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa