धर्म-कर्म
राम भक्ति में भगवामय हुआ चंदौली
चंदौली। जनपद भर में राम भक्तों ने अपने घरों के साथ-साथ मंदिरों में दिव्य पूजा अर्चना के साथ कई जगह पर बड़े-बड़े समारोह आयोजित किए। राम भक्तों में एक अजब तरीके का उत्साह दिखा। अयोध्या में एक ओर जब भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान जनपद भर में राम भक्तों ने अपने घरों के साथ-साथ मंदिरों में दिव्य पूजा अर्चना के साथ कई जगह पर बड़े-बड़े समारोह आयोजित किए।
इस दौरान लोगों ने पूजन और हवन में भाग लिया। इस क्रम में ग्राम रैथा धीना, जलालपुर, डैना, दिघी आदि लगभग सभी गांवों के मंदिरो में दिव्य पूजा अर्चना किया गया। पूजा विधि संपन्न होने के पश्चात लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया।
Continue Reading