Connect with us

मिर्ज़ापुर

मुहर्रम को लेकर सतर्क मीरजापुर पुलिस, SSP ने किया स्थलों का निरीक्षण

Published

on

मुहर्रम पर्व को लेकर मीरजापुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने थाना अदलहाट क्षेत्र के नारायणपुर और गरौड़ी गांवों में ताजिया व कर्बला स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने धर्मगुरुओं और स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और त्योहार को शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि पर्व पूरी तरह सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो।इसी क्रम में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्षों व अन्य पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने और क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि मुहर्रम के जुलूस और कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa