मिर्ज़ापुर
मकर संक्रांति पर अग्रवंशी अग्रहरि संघ ने किया खिचड़ी वितरण

मीरजापुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मंगलवार को अग्रवंशी अग्रहरि संघ के तत्वावधान में नगर के बरियाघाट स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर के सामने खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी और भाजपा नेत्री उमा बरनवाल, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपसचिव प्रशासन एडवोकेट रूप नारायण अग्रहरि और वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु अग्रहरि ने किया। सभी ने खिचड़ी वितरण की शुरुआत करते हुए समाज के लिए इस सेवा कार्य की सराहना की। पंचमुखी महादेव मंदिर के पास आयोजित इस कार्यक्रम में गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को खिचड़ी प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। आयोजन स्थल पर पूरी व्यवस्था सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण रही।
अग्रवंशी अग्रहरि संघ के इस प्रयास की सभी ने सराहना की। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पवित्र पर्व पर यह आयोजन हमारी संस्कृति और सेवा भाव को मजबूत करता है। संघ ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे इस तरह के सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लें। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आगे भी इस तरह के सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।