अपराध
भोजन बनाते महिला झुलसी
वाराणसी| जैतपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलाली पुरा निवासी बबलू प्रसाद की धर्मपत्नी रितु देवी 45 शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे अपने किचन रूम में भोजन बना रही थी इसी दौरान गैस सिलेंडर के लीक होने के चलते किचन रूम में आग लग गई और वह बुरी तरह झुलस गई जिससे घर में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और भारी भीड़ अगल बगल की एकत्रित हो गई झुलसी रितु देवी को उसके परिजनों ने इलाज हेतु मंडली चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी दशा गंभीर होने पर उसके परिजन इलाज कराने कहीं और चले गए|
Continue Reading