मिर्ज़ापुर
बीएसपी मिर्जापुर ने जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया मायावती का जन्मदिन

मिर्जापुर में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) द्वारा सामाजिक परिवर्तन की महान नायिका, बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती के 15 जनवरी के शुभ अवसर पर जनकल्याणकारी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन घनश्याम वाटिका जीडी बिनानी डिग्री कॉलेज के सामने भरोहना रोड पर संस्कृत कार्यक्रम के साथ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसपी मिर्जापुर जिला अध्यक्ष राजकुमार भारती ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अमरेंद्र बहादुर भारती, मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर एवं जगरनाथ पाल, मुख्य प्रभारी मिर्जापुर मंडल ने कार्यक्रम में भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर काशी राम साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद मंच पर जिला अध्यक्ष राजकुमार भारती, जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन के साथ जिला कमेटी ने मुख्य अतिथिगण अमरेंद्र बहादुर भारती और जगरनाथ पाल का स्वागत किया।

अमरेंद्र बहादुर भारती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जनता केंद्र सरकार, कांग्रेस, सपा जैसे दलों से मुक्ति चाहती है, तो इन्हें उखाड़ फेंकना होगा और बीएसपी सरकार में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री