वाराणसी
बीएचयू से सम्बद्ध सेंट्रल हिन्दू स्कूल में लाटरी सिस्टम से चल रही प्रवेश प्रक्रिया को वापस लेने के लिए सेंट्रल हिन्दू स्कूल के प्रधानाचार्य की उपस्थिति ना होने पर उनके कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
 
																								
												
												
											वाराणसी| बीएचयू से संबंधित सेंट्रल हिन्दू स्कूल में लाटरी सिस्टम को खत्म करने के लिए के एनएसयूआई वाराणसी के कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन दिया गया पिछले दो वर्ष से कोविड के नाम पर प्रवेश परीक्षा के समाप्त कर दया गया जिसे पढ़े लिखे छात्रों को परेशान का सामना करना पड़ रहा। विद्यालय में लॉटरी सिस्टम जिसे हम सब जुआ कहते हैं उसके हिसाब से प्रवेश लिया जा रहा हम सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता इसका विरोध करते हैं और मांग करते है कि प्रवेश परीक्षा कराई जाए।।
ज्ञापन सौंपने में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय,महानगर अध्यक्ष संदीप पॉल, प्रदेश सचिव मानस सिंह,गौतम शर्मा, दीपेंद्र पाठक उपस्थित रहे।।
															Continue Reading
														
																																								
 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									