Connect with us

मिर्ज़ापुर

बसपा की समीक्षा बैठक सम्पन्न, 2027 में सरकार बनाने का लिया संकल्प

Published

on

मिर्जापुर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में शुक्रवार को संत रविदास मंदिर, डांगर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिवजोर पाल ने की। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

बैठक में मिर्जापुर मंडल के प्रभारी अमरजीत गौतम और गुड्डू राम ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संगठन की समीक्षा की। अमरजीत गौतम ने बूथ एवं सेक्टर गठन की स्थिति पर बारी-बारी से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं। कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और जनता जंगलराज से त्रस्त है। ऐसे में बसपा की सत्ता में वापसी समय की जरूरत बन चुकी है।

उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े और गरीब सर्व समाज को एकजुट होकर बसपा के पक्ष में लामबंद होना होगा।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सपा जैसे दल भाजपा का डर दिखाकर मुस्लिम समाज से वोट तो ले लेते हैं, लेकिन जब उनके साथ अन्याय होता है, तब चुप्पी साध लेते हैं। ऐसे दलों को जवाब देने के लिए जरूरी है कि जिला पंचायत सदस्यों के साथ-साथ जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत कर बसपा का परचम लहराया जाए और 2027 में बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई जाए।

इस बैठक में मंडल प्रभारी महेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष महेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन, अलगू राम, जिला पंचायत सदस्य माता पटेल, साजन कुमार, चंद्रबली, अवध नारायण विश्वकर्मा, नंदलाल मौर्य, रामसागर राव, रामजी, अनुज वियार, मढ़ी पटेल, प्रमोद कुमार, अवधेश कुमार, मनोज कुमार, मुक्तेश्वर कुशवाहा, अनिल कुमार, राम मूरत पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa