पूर्वांचल
फर्जी तरीके से लकड़ियों की टीपी बनाकर बेचने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ओबरा /सोनभद्र – जिले से अवैध रुप से टीपी बनाकर वन क्षेत्र से कटान कर कीमती लकड़ी मध्य प्रदेश के रीवा क्षेत्र में पकड़ी गई है। जांच के दौरान ओबरा के कई व्यक्तियों के नाम सामने आये है। जिसके बाद गुरुवार की शाम आरोपित को पकड़ने को लेकर ओबरा एवं राबर्ट्सगंज वन विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से ओबरा के सेक्टर नौ स्थित एक आवास पर छापेमारी की। हालांकि छापेमारी करने आई टीम को देखकर आरोपी फरार हो गया।
जानकारों की मानें तो परियोजना के आवास संख्या 9 में निवास कर रहे एक व्यक्ति का मध्य प्रदेश के रीवा क्षेत्र में पकड़ी गई कीमती लकड़ी में सोनभद्र से फर्जी टीपी बनाकर लकड़ी का तस्करी करने के मामले में नाम आया है। आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ करने को लेकर छापेमारी की गई थी। लेकिन वह भागने मे सफ़ल रहा। साथ ही ओबरा के कुछ अन्य लोगो का भी नाम सामने आया है। जिसमें साहिल, गौरव श्रीवास्तव, रुद्रा इटरप्राइजेज, पटेल ट्रांसपोर्ट एजेंसी आदि नामों का उल्लेख है। इसके अलावा अन्य के द्वारा वन विभाग ओबरा के नाम से फर्जी टीपी का उपयोग कर वनोपज कर अभीवहन करने के संबंध में मुकदमा दाखिल किया गया है।
शुक्रवार को थाना प्रभारी ओबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, इरफान खान वनरक्षक कोन रेंज ओबरा वन विभाग द्वारा थाने पर तहरीर देकर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया है। आरोपित आकिब खान उर्फ अतिकुल हल खान के कुछ परिजनों ने लकड़ी से संबंधित कागजात को घर में जलाते हुए देखे गए हैं। मौके पर एसडीओ ओबरा मयंक पांडेय, एसडीओ चोपन अभिषेक राय, एसडीओ चुर्क विनीत सिंह, रेंजर ओबरा नीरज श्रीवास्तव, रेंजर तरिया अंकित यादव, क्षेत्रीय वन अधिकारी राबर्ट्सगंज अनामिका मौजूद रही।