पूर्वांचल
पूर्वांचल एक्सप्रेस – वे पर एक दिन में 3 हादसे, 2 चालकों समेत 6 घायल
सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हादसे ही हादसे हो रहे हैं और हादसा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है शुक्रवार को एक के बाद एक तीन सड़क हादसे धनपतगंज, दोस्तपुर और बल्दीराय थानाक्षेत्रों में हुआ। धनपतगंज थानाक्षेत्र में आगे चल रहे ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें ट्रक चालक अमजद को चोट आई है। उसे एम्बुलेंस से सीएचसी कूरेभार भेजा गया है।
तो वहीं दोस्तपुर थानाक्षेत्र में एक कार आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी। कार आगे जा रही ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार चालक सुधीर समेत कार में सवार नीरज सिंह उनकी पत्नी उर्मिला, अभिमन्यु और पुत्र अभय सिंह बैठे थे जिन्हें चोटें आई हैं। जबकि तीसरी घटना बल्दीराय हुई जिसमें एक ट्रक से पीछे से आ रही ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर टकरा गई। कार चालक को चोट आई है। जिसे यूपीडा की एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। इन तीनों हादसों में गनीमत रहा कि सब के सब घायल हुए हैं, किसी की मृत्यु नहीं हुई है।