अपराध
पुलिस के मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी खनन का कार्य
 
																								
												
												
											रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत पुलिस के मिलीभगत से हरहुआ क्षेत्र में इन दिनो धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। आज रविवार की सुबह कोईराजपुर गांव के समीप वरुणा नदी के किनारे अवैध खनन कर मिट्टी लादे एक ट्रैक्टर को हरहुआ चौकी के सिपाही ने एक ट्रैक्टर को पकड़ कर हरहुआ पुलिस चौकी पर लाए। उसके बाद पुलिस ट्रैक्टर मालिक से सांठगांठ कर कुछ लेनदेन कर लिया और कुछ देर बाद ट्रैक्टर को छोड़ दिया। ऐसे में अधिकारियों को कार्यवाही जरूर करना चाहिए।
															Continue Reading
														
																																								
 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									