गाजीपुर
जिला पंचायत सभागार में पेंशनर्स दिवस संपन्न
पेंशनर्स ने रखी महत्वपूर्ण समस्याएं
गाजीपुर। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी के प्रतिनिधि, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, विभागों के आहरण/वितरण अधिकारी, पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पेंशनर्स ने अपनी समस्याएं रखीं, जो मुख्य रूप से उनके संबंधित विभागों से जुड़ी थीं। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने सभी समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन देते हुए कहा कि संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए डिजिटल विकल्प उपलब्ध
वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि वयोवृद्ध पेंशनर्स को अब जीवित प्रमाण-पत्र जमा करने के लिए कोषागार आने की आवश्यकता नहीं है। डिजिटल माध्यम से प्रमाण-पत्र भेजने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि 80 वर्ष की उम्र पूरी होने पर अतिरिक्त लाभ स्वतः सॉफ़्टवेयर के माध्यम से अपडेट हो जाएगा, जिससे पेंशनर्स को बार-बार कोषागार आने की जरूरत नहीं होगी।
पेंशनर्स ने रखी महत्वपूर्ण समस्याएं
पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने मेडिकल बिल और पुनरीक्षित पेंशन से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। अन्य पेंशनर्स, जैसे जनार्दन सिंह, विंध्याचल यादव, जटाशंकर मौर्य और अंबिका दूबे ने भी अपने विचार और समस्याएं प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया। कोषागार कर्मचारियों राहुल, फहिम अहमद, विनोद, संजीव कुमार और दुर्गेश बहादुर का विशेष योगदान कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय रहा।