Connect with us

सियासत

जया बच्चन के बयान पर बवाल, गिरफ्तारी की मांग

Published

on

जया बच्चन ने क्या कहा था ?

नई दिल्ली। महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान आस्था का भव्य नजारा देखने को मिला। इस पावन मौके पर करीब 1.25 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य स्नान किया, जिससे अब तक कुल 35 करोड़ से अधिक भक्त महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

इस बीच समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। उन्होंने सोमवार को कुंभ के पानी को सबसे दूषित बताया था। उन्होंने दावा किया था कि भगदड़ में जान गंवाने वालों की लाशें पानी में फेंक दी गई थीं। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद ने उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, धार्मिक संगठनों ने भी बच्चन के बयान पर आपत्ति दर्ज कराई थी।

संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सपा सांसद बच्चन ने कहा, ‘अभी सबसे ज्यादा दूषित पानी कहां है? कुंभ में… वहां मची भगदड़ में जिन लोगों की मौत हुई, उनके शव नदी में फेंक दिए गए हैं, जिससे पानी दूषित हो गया है। असली मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा।

Advertisement

सपा सांसद ने इसके साथ ही महाकुम्भ में आने वाले लोगों की संख्या पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही, उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यह झूठ बोला जा रहा है कि वहां करोड़ों लोग आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी समय एक जगह पर कैसे इकट्ठा हो सकते हैं? जया बच्चन का यह बयान एक्स (ट्विटर) पर दिनभर टॉप ट्रेंड में रहा।

भाजपा ने इसे हिंदू आस्था और कुंभ मेले का अपमान करार दिया है। वहीं कई धार्मिक नेताओं और संगठनों ने जया बच्चन से माफी की मांग की है और उनके बयान को ‘गुमराह करने वाला और असंवेदनशील बताया है।

भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के बयान पर कहा, “मैं कहता हूं कि आपको इसे साबित करना चाहिए, अगर आप इसे साबित नहीं करते हैं तो लोग आपसे सवाल करेंगे। भारतीय संविधान गलत बयानी की इजाजत नहीं देता है। अगर आप अफवाह फैलाते हैं तो आपको सबूत देने होंगे। अगर आप गलत बयानी करते हैं तो आप कानूनी कठघरे में आते है।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page