Connect with us

मिर्ज़ापुर

जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया मायावती का 69वां जन्मदिन

Published

on

मीरजापुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती के 69वें जन्मदिन को “जनकल्याणकारी दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बुधवार को मीरजापुर के बसपा जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन के नेतृत्व में जिला मंडलीय अस्पताल और ड्रामा सेंटर में मरीजों को फल वितरित किए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं और बसपा समर्थकों ने बहन मायावती जी के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर सद्दाम राईन ने कहा, “कुमारी मायावती जी ने सदैव समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है। उनके जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाकर उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।”

फल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से परवेज अहमद, मुदस्सर नजर, कन्हैयालाल साहू, विक्की सिंह, ध्रुव कुमार साहू, शुभम सिंह, गोविंद यादव, विनायक जायसवाल, रोशन अली, महबूब राईन और विक्की यादव जैसे कई बसपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने बहन मायावती के लिए दीर्घायु और सफलता की कामना की।

Advertisement

इस अवसर पर बसपा समर्थकों ने यह संकल्प लिया कि वे बहन जी के समाजवादी और समतामूलक विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मरीजों और उनके परिवारों ने इस प्रयास की सराहना की और बसपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa