Connect with us

चन्दौली

चंदौली पुलिस का सख्त संदेश – “खुले में शराब पीने वालों की अब खैर नहीं”

Published

on

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के रद्द हो रहे लाइसेंस, 11 शराबी धराये

चंदौली। सड़क, कार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या शराब पीकर गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध है। ऐसा करना आपके लिए ही नहीं, दूसरों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। यह सभी जानते हैं, लेकिन जो नहीं मानते, उनके विरुद्ध चंदौली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई है।

चंदौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी करने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने और छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई। एक से अधिक बार पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करवाने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

चंदौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध केवल कानूनी कार्रवाई ही नहीं कर रही, बल्कि उन्हें मादक पदार्थों/शराब के सेवन से होने वाली आर्थिक व शारीरिक हानि, सामाजिक प्रतिष्ठा पर असर और परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के संबंध में जागरूक भी किया जा रहा है। साथ ही, उन्हें आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए आवश्यक कार्रवाई करने तथा लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान निरंतर पूरे जनपद में संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को जनपद के समस्त थानों द्वारा धारा 292 BNS व पुलिस एक्ट की धारा 34 के अंतर्गत कुल 11 शराबियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa