वाराणसी
गृह मंत्री पर अम्बेडकर का अपमान करने का आरोप, राष्ट्रपति को सौंपा संबोधित ज्ञापन
पिंडरा (वाराणसी)। वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार को एसडीएम पिंडरा के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है।ज्ञापन में कहा गया है कि अमित शाह के बयान से देशभर के दलित समाज और संविधान का अपमान हुआ है।
कांग्रेस ने मांग की है कि गृह मंत्री को संसद में तुरंत माफी मांगनी चाहिए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि माफी न मांगने पर उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गृह मंत्री पद से हटाया जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राजीव कुमार राजू, सचिव राकेश सिंह, विजय कुमार, जयशंकर प्रसाद, धीरज कुमार, अजीत कुमार, सूबेदार वर्मा, चंदन कुमार, रामलाल और प्रदीप रविंदर सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि गृह मंत्री के बयान से समाज में गहरा आक्रोश है। उन्होंने संविधान और बाबा साहेब के सम्मान की रक्षा के लिए यह कदम उठाने का फैसला लिया।