गाजीपुर
गाजीपुर में ठंड ने बढ़ायी मुश्किलें, अलाव और रेन बसेरा की कमी
गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी
बहरियाबाद। जनपद गाजीपुर में ठंड ने जोर पकड़ लिया है। तापमान में लगातार गिरावट के चलते जिलेभर के बाजारों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है। सुबह और शाम की सर्दी लोगों को परेशान कर रही है। वहीं, अलाव और रेन बसेरा की व्यवस्था न होने से राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9-11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और सर्द हवाओं के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दिन के समय धूप खिलने के बावजूद सुबह-शाम सर्दी लोगों को झकझोर रही है।
अलाव और रेन बसेरा की कमी
क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था न होने से राहगीर कचरा और प्लास्टिक जलाकर खुद को गर्म करने पर मजबूर हैं। खासकर रायपुर, बहरियाबाद, प्यारेपुर, मखदुमपुर, सादात, हाजीपुर, मिर्जापुर समेत अन्य बाजारों में लोगों की यह परेशानी देखने को मिल रही है।
गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी
ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। सर्द हवाओं के चलते लोग गर्म कपड़े खरीदने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं। ठंड से बचने के लिए सभी वर्गों के लोग अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।
गरीबों के लिए कंबल वितरण
क्षेत्र के कुछ ग्राम प्रधानों ने पहल करते हुए गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण की व्यवस्था की है। उनकी यह कोशिश ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है।
जनपद गाजीपुर में ठंड का यह दौर आने वाले दिनों में और अधिक सर्दी ला सकता है। प्रशासन से अपेक्षा है कि अलाव और रेन बसेरा की पर्याप्त व्यवस्था जल्द की जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।