वाराणसी
काशीराज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह की 97 वीं जयंती पर गीता ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी ।काशीराज डॉक्टर विभूति नारायण सिंह की 97 वीं जयंती के अवसर पर प्रह्लादघाट स्थित बाल विश्वविद्यालय में आयोजित गीता ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को बुधवार को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विश्व संस्कृत प्रतिष्ठानम की अध्यक्षा महाराज कुमारी कृष्णप्रिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। विद्यालय की प्राचार्य स्नेहलता पांडे ने उनका स्वागत किया। गीता ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वंशिका शर्मा ,द्वितीय पुरस्कार काव्या सिंह, तृतीय पुरस्कार नूर अफशा तथा वैष्णवी जायसवाल और अनन्या सेठ को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि महाराजकुमारी कृष्णप्रिया को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय की प्राचार्या स्नेहलता पांडे ने सम्मानित किया। काशीराज जयंती के अवसर पर विशिष्ट सहयोग के लिए विद्यालय के शिक्षक चंदन चौधरी और प्रेस छायाकार चंदू अग्रवाल को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन चक्रवर्ती विजय नावड ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुधा तिवारी, संयोगिता पांडे, किशोरी श्रीवास्तव, नसरीन बानो, अविनाश कौर,रुचि तिवारी ,नवेंदु शेखर शर्मा, चंदन चौधरी आदि उपस्थित थे।